🙏
मित्रों, शिक्षा तरु ज्यादा से ज्यादा बच्चों की शिक्षा गोद ले सकें, इसमें आपकी भागीदारी अत्यंत अनिवार्य है। आपकी छोटी सी मदद इन बच्चों को ताउम्र यह एहसास दिलाएगी कि ये एक संवेदनशील समाज का हिस्सा हैं।
आप इनकी मदद ₹ 500/- या ₹251/- प्रति माह की सहयोग राशि दान देकर कर सकते हैं। आप चाहें तो कॉपी, कलम आदि दान भी दे सकते हैं।
मित्रों,आप अपने जीवन के खास दिनों यथा जन्मदिन, वर्षगांठ आदि में भी इनके लिए कुछ दान कर, अपने और इन बच्चों की ज़िंदगी यादगार बना सकते हैं।
Account Name: SHIKSHA TARU
Account Number : 1499000120353050
IFSC Code : PUNB0149900
नोट: अपना दान करने के बाद कृपया संस्था के e-mail या व्हाट्सऐप नम्बर पर सूचित कर दें ताकि हम आपको आभार पत्र और प्राप्ति रसीद भेज सकें।🙏