वर्तमान में संस्था के द्वारा 25 बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाया जा रहा है।ये सभी बच्चें अपने शहर के अच्छे स्कूलों में पढ़ रहे हैं। मुजफ्फरपुर, बिहार में अवस्थित “शुभम विकलांग सेवा संस्थान” में शिक्षा तरु की तरफ से एक शिक्षिका की सेवा दी जा रही है। सुपौल शहर में 20 बच्चों के साथ आधारीय शिक्षा को लेकर एक आधार स्कूल चलाया जा रहा है। संस्था के द्वारा पटना में माता शीतला मंदिर, अगम कुआं के प्राँगण में मलिन बस्तियों के बच्चों की आधारीय शिक्षा के लिए शीघ्र ही एक आधार कक्षा की शुरुआत की जाने वाली है।
शिक्षा क्षेत्र में सेवा देने के अतिरिक्त सामाजिक सरोकार से जुड़ें अन्य क्षेत्रों में भी हमारे समाज सेवी सदस्य गण अपनी सेवा देते रहें हैं।संस्था ने मुजफ्फरपुर शहर में इंसेफेलाइटिस से प्रभावित क्षेत्रों में, बाढ़ से घिरे लोगों के बीच, कोरोना महामारी से बचाव के जागरूकता कार्यक्रम, जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का वितरण, स्लम बस्तियों के बच्चों के बीच समय समय पर किताब, कॉपी और अन्य सामानों का वितरण आदि में अपनी सेवा प्रदान की है।
समाज में सकारात्मकता और प्रेरणा फ़ैलाने के पुनीत उद्देश्य सेसंस्था के द्वारा एक साप्ताहिक ऑनलाइन लाइव टॉक शो “एक मुलाक़ात, शिक्षा तरु के साथ” का प्रसारण किया जाता है जिसमें समाज के अग्रणी समाज सेवी, शिक्षा विद और अन्य प्रेरक व्यक्तित्वों से परिचर्चा की जाती है।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाज सेवी पद्मश्री सिस्टर सुधा वर्गीज, Super 30 के संस्थापक श्री आनंद कुमार, Pad-Woman of India श्रीमती अमन प्रीत पासी-IRS, दादी की रसोई के संस्थापक आदरणीय अनूप खन्ना, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानि तशिक्षिका श्रीमती स्नेहिल पाण्डेय, राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित दिव्यांग शिक्षक आदरणीय संत कुमार साहनी, विख्यात राजनीतिज्ञ श्रीमती रितु जायसवाल, पूर्वोत्तर की प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती बबीता कोमल, प्रसिद्ध शिक्षा विद श्री संजय कुमार, प्रसिद्ध आध्यात्मिक व्यक्तित्व श्रीमती मुकुल मुखर्जी, प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता श्री अमितवांगर, Self defence trainer लेडी सिंघम किरण सेठी और कई अन्य प्रेरक हस्तियों ने अपनी भागीदारी दी है।