“आज के व्यस्ततम जीवन के दौर में शांति और प्रसन्नता खोजने के लिए हम देश-विदेश का दौरा करते है, महंगी से महंगी गाड़ी खरीदते है, महंगा कपड़ा पहनते और क्षणिक रूप से खुश भी होते है। लेकिन जैसे ही परिस्थिति और लोग हमारी सोच से अलग होते हैं, हम फिर से गुस्सा,अहंकार, ईर्ष्या और अशांति से घिर कर अपने जीवन और लोगों को कोसना शुरू करते हैं। “
कैसे जीवन की हर परिस्थिति में अपनी आत्मा के बुनियादी गुणों यथा प्रेम, शांति और आनंद की स्थिति सदा बनाये रखें , इस विषय पर “एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ” की अगली कड़ी में हमारी मेहमान होंगी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पटना की वरिष्ठ साधिका, पिछले 30 वर्षों से समर्पित तरीक़े से राजयोग की प्रशिक्षण देनेवाली प्रेरक व्यक्तित्व *आदरणीया बी.के. मीना दीदी।
मित्रों, हमेशा की तरह शिक्षा तरु परिवार आपकी प्रेरणादायक उपस्थिति का विनम्र अनुरोध करती है।
दिनांक: 02.08.2020
समय: 05 बजे संध्या
आभार: टीम शिक्षा तरु🙏🙏