एक मुलाकात शिक्षा तरु के साथ – श्री अनंत ज्ञानम जी

Spread the love

“किस्मत के विपरीत फैसलों को जिसने खुशियों से गले लगाया है ,
उनकी यश-गाथा को दुनिया ने सदियों तक गुनगुनाया है”

जी हाँ दोस्तों, “एक मुलाकात शिक्षा तरु के साथ” की अगली कड़ी में हमने आमंत्रित किया है अदम्य इक्षाशक्ति और अप्रतिम हौसलों से परिपूर्ण प्रेरक युवा व्यक्तित्व श्री अनंत ज्ञानम जी को।
श्री अनंत ने जन्म से ही बाहरी दुनिया को नहीं देखा है लेकिन अपने ज्ञान और कुशाग्र बुद्धि के अन्तःचक्षु से एक बेहतरीन दुनिया का निर्माण किया है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले श्री अनंत ने शुभम विकलांग सेवा संस्थान, मुजफ्फरपुर से अपने जीवन में सफलता की रौशनी को अनुभव करना शुरू किया और कामयाबी की उड़ान चढ़ते चले गए। सामाजिक विसंगतियों से लड़ते हुए , सभी बाधाओं को पार करते हुए श्री अनंत ने विभिन्न बैंकों की बड़ी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है । सम्प्रति ये भारतीय रिजर्व बैंक, चंडीगढ़ में विधि अधिकारी के पद पर आसीन हैं और UPSC के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं।

इनके साथ इनकी प्रेरक ज़िंदगी की चर्चा के साथ साथ कई संवेदनशील विषयों पर भी वार्ता होगी। विनम्र निवेदन है कि दिनांक 23.08.2020 को शाम 5 बजे हमारे साथ ज़रूर शामिल हों हमारे लोकप्रिय कार्यक्रम “एक मुलाकात शिक्षा तरु के साथ में”

आभार : टीम शिक्षा तरु🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *