एक मुलाक़ात शिक्षा तरु के साथ – डॉक्टर शेफालिका वर्मा

Spread the love

हमें यह बताते अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है कि “शिक्षा तरु” की खास पेशकश “एक मुलाक़ात शिक्षा तरु के साथ” की अगली कड़ी में हमारी मेहमान होंगीं प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर शेफालिका वर्मा ।
विगत आधी सदी से ज्यादा समय से मैथिली भाषा की सेवा करने वाली साहित्यसेवी डॉक्टर शेफालिका वर्मा को वर्ष 2012 का साहित्य अकादमी पुरस्कार ( पुस्तक – किश्त किश्त जीवन, भाषा- मैथिली) से सम्मानित किया गया है।
कैसे जनउपयोगी साहित्य के सृजन से समाज की सेवा हो सकती है? किस तरह साहित्य ने महिलाओं के उत्थान में अहम भूमिका निभाई है? कैसे सोशल मीडिया के सहयोग से साहित्य को और समाजोपयोगी बनाया जा सकता है? मिथिलांचल में साहित्य सृजन और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों में युवाओं और महिलाओं की समर्थ उपास्थिति कैसे दर्ज हो? कैसे हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को गरीब, वंचित और असहाय तबकों के लिये सहज बना सकते हैं?

इन तमाम प्रश्नों पर व्यापक
परिचर्चा के साथ और कई कही-अनकही पहलूओं पर परिचर्चा होगी “एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ” में ।

इस परिचर्चा में भाग लेने का सहृदय आमंत्रण दिनांक 16.08.2020 को संध्या 05 बजे।
आभार: शिक्षा तरु टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *