एक मुलाक़ात शिक्षा तरु के साथ – डॉक्टर स्नेहिल पांडेय

Spread the love

आदरणीय दर्शकों, आपके अपने लोकप्रिय टॉक शो ” एक मुलाक़ात, शिक्षा तरु के साथ ” की अगली कड़ी में हमारी मेहमान होंगी पूरे प्रदेश की प्रेरणाश्रोत, ओजपूर्ण व्यक्तित्व, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डॉक्टर स्नेहिल पांडेय.
डॉक्टर स्नेहिल पांडे सोहरामऊ, नवाबगंज, उन्नाव जनपद, उत्तर प्रदेश स्थित इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल में प्रधान शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. इन्हें शिक्षा में विशिष्ट योगदान के लिए 5 सितंबर 2020 को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डॉक्टर स्नेहिल राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार पाने वाली सबसे कम उम्र की बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की शिक्षिका हैं। भारत सरकार ने इनके विद्यालय की अपनी वेबसाइट emsunnao.com ,जॉय फुल लर्निंग का कांसेप्ट ,नामांकन की बढ़ती दर तथा ठहराव, ड्रॉपआउट बच्चों की संख्या के कम होने तथा अभिभावक -पुस्तकालय एवं प्रतिवर्ष साइकिल देने जैसे नवाचार को काफी सराहा है.
डॉक्टर स्नेहिल ने अपने विद्यालय की वेबसाइट बनाई है, यूट्यूब चैनल बनाया है, ऑनलाइन कक्षाओं द्वारा बच्चों को जोड़ा है तथा COVID-19 की मुश्किल घड़ी में भी पुरातन छात्र समिति के माध्यम से बच्चों को लगातार शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया है। साथ ही साथ तकनीकी रूप से बच्चों को शिक्षित करना, बच्चों को टाइपिंग सिखाना, बच्चों को अंग्रेजी बोलना सिखाना और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अनवरत प्रयास कर रही हैं.
बच्चों को खेल-खेल में तथा गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करने के कारण आसपास के क्षेत्र में इनके विद्यालय को “हैप्पीनेस पाठशाला” के नाम से भी जाना जाता है.
उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिये इनके विद्यालय को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2015 एवं 2019 में “उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार” से पुरस्कृत किया जा चुका है ।
डॉक्टर स्नेहिल पांडेय के उत्कृष्ट कार्यों और ओजपूर्ण व्यक्तित्व को सम्मान देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने
महिला सशक्तीकरण के लिए चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति ” में इन्हें “ब्रांड एम्बेसडर” बनाया गया हैं.
विनम्र अनुरोध है कि दिनांक 08.11.2020 को शाम 5 बजे हमसे जुड़कर हमारे कार्यक्रम को सफल बनायें.
आभार: शिक्षा तरु परिवार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *