Spread the love
दानापुर के रीवा मुशहरी गाँव के वंचित बच्चों के बीच फुलझड़ी,मोमबत्ती, पेंसिल, शार्पनर, मिठाइयाँ आदि सामग्रियों का वितरण करने में गाँव के बड़े बुजुर्गों ने भी उत्साह से भाग लिया। नीली शर्ट में हमारे पहले छात्र सूरज कुमार ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विशेष धन्यवाद और आभार “हेल्प ऐज इंडिया” संस्था के धर्मेंद्र जी का जिनके सहयोग के बिना आज का कार्य अधूरा रहता। शिक्षा तरु के सभी सहृदय सदस्यों और आदरणीय संरक्षकों को हार्दिक बधाई