आदरणीय दर्शकों, हमें आपसे यह साझा करते हुए असीम ख़ुशी हो रही है कि शिक्षा तरु परिवार ने 27 मई को सफलतापूर्ण दो वर्ष पुरे किये हैं। इस मौके को खास बनाते हुए आपके लोकप्रिय साप्ताहिक कार्यक्रम ” एक मुलाकात शिक्षा तरु के साथ ” का वार्षिकोत्सव विशेषांक का प्रसारण दिनांक 30.05. 2021 (रविवार ) को किया गया. इस वार्षिकोत्सव का आरंभ हमारे संरक्षक आदरणीय मुरली प्रसाद सिंह जी, बि. प्र. से. के ओजपूर्ण सम्बोधन से हुआ। हमारे वरिष्ठ सदस्य श्री उज्जवल कुमार जायसवाल जी ने ख़ूबसूरत “पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन” के द्वारा अपनी संस्था के कार्यों का संक्षिप्त परिचय दर्शकों के बीच रखा.
इस विशेष दिन को अर्थपूर्ण बनाते हुए “जेबा आपा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंक्लूसिव एजुकेशन”, बिजबिहाड़ा, अनंतनाग, कश्मीर के दिव्यांग छात्र – छात्राओं के बीच लाइवलीहुड कीटस का वितरण हमारे संरक्षक आदरणीय पद्मश्री जावेद अहमद टाक जी के द्वारा किया गया. बच्चों ने जावेद सर के साथ मिलकर Annual Day Special केक काटकर संपूर्ण शिक्षा तरु परिवार के साथ- साथ सभी दर्शकों का भी मन मोह लिया.
शिक्षा तरु ने अपने द्वितीय वर्षगाँठ के पावन अवसर पर मानवता के सच्चे सेवकों श्री मारजी पारख, संस्थापक, लाइव टू गिव फाउंडेशन, मुंबई और श्री रौशन भगत , संस्थापक सदस्य , रोटी बैंक , सहरसा को ” समाज शिरोमणि ” सम्मान से सम्मानित किया है. यह महत्वपूर्ण सम्मान को आदरणीय पद्मश्री जावेद अहमद टाक जी के शुभ हाथों के द्वारा वर्चुअल तरीके से दोनों समाज सेविओं को प्रदान किया गया.
इस विशेष मौके पर अहमदाबाद से सुश्री समाइरा अली और मास्टर शायरान अली ने एक ख़ूबसूरत प्रेरक गीत की प्रस्तुति कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया.
अपने वार्षिकोत्सव के आनंदमय अवसर पर हमारे कुछ समर्पित सदस्यों श्री निरंजन कुमार (उपाध्यक्ष ), श्री राजीव अग्रवाल ( कोषाध्यक्ष ), श्री अशरफ अली, श्री कुमार रौनक, श्री पुरुषोत्तम कुमार, श्री राजू कुमार, श्री राजू मनियार, श्री गुलाब सिंह, श्रीमती गुंजन झा, श्री सुमित मिश्रा, सुश्री करिश्मा जयसवाल, सुश्री शीतल सिन्हा ने अपने उदगार व्यक्त किये. कुछ तस्वीरों के माध्यम से हम वर्चुअल वार्षिकोत्सव की यादें आपके साथ साझा कर रहे हैं.
आभार : शिक्षा तरु परिवार।