“कुछ ऐसा हम हुज़ूर करेंगे,
आपको सोचने पर मजबूर करेंगे,
आप भले कोसते रहें जीवन की रौशनी को,
हम बिन रौशनी के ही इस जहाँ को नूर करेंगे”
जी हाँ दोस्तों, उपरोक्त पंक्ति को चरितार्थ करते हुए एक अद्भुत ख़ुशी और सफलता से जगमगाती दुनिया बना रहें हैं मुंबई के श्री दीपक बेदसा (Mr. Deepak Bedsa) और श्री केवल हारिआ ( Sh. Kevval Haria )।
श्री दीपक बेदसा ने अपनी ज्योतिविहीन नेत्र को कभी अपनी कमज़ोरी नहीं बनने दिया बल्कि अपनी मेहनत और लगन से अपने जीवन के साथ साथ समाज को ज्योतिमय कर दिया।
उन्होंने प्रसिद्द रूइआ कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद अपने दोस्त श्री केवल हारिआ जी के साथ मिलकर एक अनोखा म्यूजिकल बैंड “उड़ान” बनाया, जिसमें अधिकतर कलाकार नेत्रहीन थे या किसी अन्य तरीके से दिव्यांग थे। 2005 में स्थापित म्यूजिकल बैंड “उड़ान” में कुल 65 सिद्धहस्त कलाकार हैं, जिन्होंने देश-विदेश में अपनी अनुपम प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया है। अपनी तरह के इस अनोखे बैंड ने USA, लंदन, आबूधाबी, दुबई सहित कई बड़े देशों और भारत के विभिन्न शहरों में अपनी यादगार प्रस्तुतियाँ दी हैं।
श्री दीपक जी और उनकी टीम के इस नेक और पुनीत कार्यों के द्वारा न सिर्फ 2500 से ज्यादा नेत्रहीनों और अन्य तरीके के दिव्यांगों को मुख्यधारा से जुड़ी हुई एक सम्मानजनक ज़िन्दगी मिल रही है बल्कि दुनिया के लोगों को मानवता के इस खूबसूरत रंग को देखने का अवसर भी मिल रहा है। “उड़ान फाउंडेशन” NGO के सदस्यों के द्वारा म्यूजिक, डांस और एक्रोबेटिक्स के कई प्रसिद्द शो के आयोजन के साथ साथ समाज सेवा के कई अन्य कार्य भी किये जा रहे हैं।
दुनिया को विशिष्ट प्रतिभाओं से परिचित कराने वाले श्री दीपक जी और उनकी टीम को शिक्षा तरु परिवार नमन करती है और समाज को अपने विशेष रंग से रंगकर खूबसूरत बनाने के लिए हार्दिक बधाई देती है।
श्री दीपक बेदसा जी की प्रेरणात्मक यात्रा को जानने के लिए जरूर जुड़ें आपके अपने लोकप्रिय कार्यक्रम “एक मुलाक़ात, शिक्षा तरु के साथ” से,
रविवार 27 जून को सायं 5 बजे।
आभार : शिक्षा तरु परिवार 🙏
Website: http://shikshataru.org/
Facebook link:
https://www.facebook.com/shikshataru27519
YouTube Link:
https://youtube.com/channel/UCUx7DypbwhzmfY9GoK_qynQ