“वो जो थोड़े कमनसीब होते हैं, दुख का संदेश तुरंत सुन लेते हैं
संघर्ष के काँटो को सहते-सहते, सफलता के फूल जरूर चुन लेते हैं।”
आदरणीय दर्शकों, हमारे खास कार्यक्रम “एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ” की अगली कड़ी में हम आपकी मुलाक़ात करवा रहे हैं एक बेहद की प्रेरक व्यक्तित्व श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी ने। मज़बूत इक्षाशक्ति की धनी, जीवन के संघर्ष में हौसलों से लबरेज और महिला सशक्तीकरण की एक आदर्श उदाहरण श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने जीवन की विषम परिस्थितियों में भी अपने हौसलों और सकारात्मक दृष्टिकोण को कम नहीं होने दिया और बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में एक सफल महिला उद्यमी के रूप में उभर कर महिलाओं को हिम्मत न हारने का संदेश दिया है।
आदरणीया मीनाक्षी जी ने 1997 में 10वीं की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय, सुपौल से करने के बाद I. Com.की पढ़ाई करने पुणे चली गयी। फर्स्ट ईयर की पढ़ाई पूरी होते होते जीवन ने करवट बदली। कुछ अप्रत्याशित और अप्रिय घटनाओं के बाद मीनाक्षी जी को अपनी पढ़ाई छोड़कर अपने गाँव आना पड़ा। फिर कई वर्षों तक संघर्ष की अनथक जीवन जीने के बाद उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर में “मालती कॉमर्स क्लासेज” की शुरुआत की। आज उनकी मेहनत रंग ला चुकी हैं और उनकी पहचान उत्तर बिहार की एक प्रमुख महिला आंत्रप्रेन्योर के रूप में हो रही है।
जीवन की विपरीत परिस्थितियों में भी मीनाक्षी जी ने अपने सामाजिक सरोकार के कार्यों को नहीं छोड़ा। आज वो कई गरीब लड़के-लड़कियों को अत्यंत ही कम खर्च/ निःशुल्क रूप से कॉमर्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और स्पोकन इंग्लिश की शिक्षा देकर समाज को एक उज्जवल भविष्य दे रही हैं।
आदरणीय दर्शकों, आपसे विनम्र अनुरोध है कि दिनांक 01.08.2021 को सायं 05 बजे हमारे साथ जुड़कर श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी की बेहद ही प्रेरक जीवन यात्रा को सुनकर समाज मे सकारात्मक संदेश देने की हमारी कोशिश में सहभागी बनें।
आभार: शिक्षा तरु परिवार 🙏
Website: http://shikshataru.org/
Facebook link:
https://www.facebook.com/shikshataru27519
YouTube Link:
https://youtube.com/channel/UCUx7DypbwhzmfY9GoK_qynQ