आदरणीय दर्शकों,
हमारे लोकप्रिय कार्यक्रम “एक मुलाकात शिक्षा तरु के साथ” के अगले अंक में हमारे मेहमान हैं देश के सुप्रसिद्ध समाजसेवक आदरणीय दानिश अज़ीज़ जी, जो वर्तमान में यूनीसेफ इंडिया में “एजुकेशन स्पेशलिस्ट” के तौर पर काम कर रहे हैं और जम्मू-कश्मीर में कार्यरत हैं ।
दानिश जी ने अपनी उच्चतर शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से सोशल वर्क में एमए की पढ़ाई की। इसके अलावा उन्होंने EPFL स्विट्ज़रलैंड और Deakin University, Australia से Humanitarian Leadership Program की पढ़ाई की है। अपने 20 साल के कैरियर में उन्होंने भारत सरकार के कई राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों के साथ कार्य किया है।
उनकी विशेष रुचि शिक्षा, आपदा नियोजन और टेक्नोलॉजी में है। दानिश जी ने अपने कार्यकाल में जम्मू कश्मीर में शिक्षा विभाग के कार्यों, जैसे कि स्कूल सेफ्टी, अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन, आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रेन, लर्निंग आउटकम्स के लिए अपना योगदान दिया है । इसके अलावा women empowerment, Rural Development जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी उन्होंने देश के विभिन्न हिस्से में कार्य किया है।
आदरणीय दर्शकों, आपसे विनम्र अनुरोध है कि दिनांक 31.10.2021 (रविवार) को सायं 05 बजे हमारे साथ जुड़कर प्रसिद्ध समाजसेवी दानिश जी की जीवन यात्रा एवम् अनुभव को जानकर एक बेहतर समाज बनाने की हमारी कोशिश में सहभागी बनें।
आभार: शिक्षा तरु परिवार 🙏
Website: http://shikshataru.org/
Facebook link:
https://www.facebook.com/shikshataru27519
YouTube Link:
https://youtube.com/channel/UCUx7DypbwhzmfY9GoK_qynQ