“जो दर्द को महसूस कर सके, उन निगाहों की ज़रूरत है,
आज हमें दवा से ज्यादा दुआओं की ज़रूरत है।”
जहाँ एक ओर पूरा देश “कोरोना’ से एक जुट होकर लड़ाई कर रहे हैं, वहीं कुछ कर्मवीर गरीब, दिहाड़ी मजदूरों के दुख दर्द को बाँटने की अनवरत कोशिश कर रहे है।
आज शिक्षा तरु के कर्मवीरों ने अपने आस -पास के इलाकों में कई परिवारों को लगभग 15-20 दिनों का सम्पूर्ण राशन किट का वितरण कर अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस दौरान हमारे सदस्यों ने सरकार द्वारा निर्गत सभी मार्गदर्शनों का पालन किया।