आदरणीय दर्शकों, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आपके लोकप्रिय कार्यक्रम “एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ” में हम आपकी मुलाकात करवा रहे हैं प्रसिद्ध योगाचार्य श्रीमती बबिता रॉय जी से।
योग भूमि ऋषिकेश में पली-बढ़ी योगाचार्य बबिता जी पिछले 8 वर्षों से अपनी संस्था “वेदा योग अकादमी”(Veda Yoga Academy), नई दिल्ली के माध्यम से योग और आध्यात्म की चेतना फैलाने के साथ-साथ निरोग समाज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
बबिता जी एक योग साधिका के साथ-साथ एक स्पिरिचुअल हीलर(Spiritual Healer) , मर्मा थेरेपिस्ट( Marma Therapist) एवं साउंड हीलिंग विशेषज्ञ(Sound Healing Expert) भी हैं।
योग के द्वारा कैसे तन और मन को निरोग रख सकते हैं, ध्यान के द्वारा किस तरह तनाव से दूर रह सकते हैं, योग और ध्यान से युक्त जीवनशैली अपना कर किस तरह विपरीत परिस्थितियों भी में शांत रहकर उचित निर्णय ले सकते हैं,.. आदि कई महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब जानेंगे अपने मेहमान आदरणीया बबिता जी।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि दिनांक 20.06.2021 को सायं 05 बजे हमारे साथ जुड़कर बबिता जी के अनुभव से लाभ उठाएं।
आभार: शिक्षा तरु परिवार।🙏