आदरणीय दर्शकों, इस बुधबार दिनांक 09 . 06 . 21 को संध्या 08 बजे हम आपके बीच प्रस्तुत हो रहे हैं सफलता से देदीप्यमान दो प्रतिभावान और प्रेरक व्यक्तित्व के साथ.
जी हाँ दोस्तों, हमारे पहले खास मेहमान है श्री ओमप्रकश गुप्ता जी, जिन्होंने 64वीं BPSC के रिजल्ट में पहला स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ संपूर्ण समाज का नाम रौशन किया है. गांव सोनारु, फतुहा, पटना के रहनेवाले ओमप्रकाश ने अपने पहले ही प्रयास में सम्पूर्ण राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है.
हमारे दुसरे विशेष मेहमान हैं श्री विद्यासागर जी, जिन्होंने 64 वीं BPSC के रिजल्ट में पुरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. गांव हरदी , जिला सुपौल के रहने वाले विद्यासागर जी ने अपने पहले ही प्रयास में दूसरा स्थान प्राप्त कर गौरवपूर्ण सफलता अर्जित की है.
इन दोनों की सफलता ने यह फिर से साबित कर दिया है कि अथक मेहनत और मजबूत इक्षाशक्ति के आगे किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति को हार माननी पड़ती है और सफलता उनके क़दमों को चूमने को बेताब रहती है. इनकी प्रेरक जीवनयात्रा को जानने के लिए हमारे लाइव कार्यक्रम ” एक मुलाकात शिक्षा तरु के साथ” की इस विशेष कड़ी को देखना न भूलें दिनांक 09 जून संध्या 08 बजे.
आभार: शिक्षा तरु परिवार