एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ – श्रीमती चंदना दत्त जी

Spread the love

आदरणीय दर्शकों, हमारे खास कार्यक्रम “एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ” की अगली कड़ी में हम आपकी मुलाक़ात करवा रहे हैं एक बेहद ही प्रेरक व्यक्तित्व, एक सच्ची समाज सेविका, एक संवेदनशील साहित्यकार और  राष्ट्रपति सम्मान(2021)  से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती चंदना दत्त जी से। 

राजकीयकृत मध्य विद्यालय, रांटी, राजनगर, मधुबनी, बिहार की प्रसिद्ध शिक्षिका श्रीमती चंदना दत्त जी अपने अद्भुत शिक्षण के कौशल से ग्रामीण इलाके के लड़के-लड़कियों में किताबी ज्ञान के साथ साथ उनके बहुआयामी व्यक्तित्व के विकास के लिए सतत कार्यरत है।  बहुत ही कम समय मे समाज में एक अलग पहचान बनाने वाली इस कर्मठ और समर्पित शिक्षिका को  भारत सरकार ने उत्कृष्ट शिक्षिका का राष्ट्रपति पुरस्कार (2021) प्रदान किया है।

मज़बूत इच्छाशक्ति की धनी, और  महिला सशक्तीकरण की एक आदर्श उदाहरण श्रीमती दत्त ने साहित्य लेखन को विरासत में पाया है। इनके पिता डॉक्टर नित्यानंद लाल दास साहित्य अकादमी पुरस्कार (अनुवाद)  से सम्मानित साहित्यकार हैं। इनकी माताजी श्रीमती मालती दास, पं. महाकवि लाल दास की परपौत्री हैं। श्रीमती चंदना दत्त ने अपने परिवार की समृद्ध साहित्यिक परंपरा  को आगे बढ़ाते हुए मैथिली साहित्य से स्नातोकोत्तर किया और साहित्य की सेवा करने लगीं। मैथिली और हिंदी भाषा मे चंदना जी के शोध पत्र, कविताएं एवं कई अन्य रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। इनकी अनुपम साहित्य यात्रा के लिए इन्हें  विभिन्न पुरस्कारों यथा 
डा माहेश्वरी सिंह महेश ग्रंथ पुरस्कार 2014,
रक्तदान सृजन  सेवा सम्मान 2016,
पं. प्रताप नारायण मिश्र युवा साहित्कार सम्मान 2017,
डा एस राधाकृष्णन सम्मान 2020 सहित कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित किया गया है। 
  श्रीमती चंदना दत्त जी  मिथिला पेंटिंग की एक उत्कृष्ट कलाकार भी हैं और विभन्न प्लेटफार्म के द्वारा लोगों को प्रशिक्षित भी कर रही ही। 
    श्रीमती चंदना जी सामाजिक सरोकार से जुड़े रहनेवाली और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण एक संवेदनशील महिला हैं जो अपने आस पास के कई ज़रूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में महत्वपूर्ण सहयोग देकर असहाय लोगों की एक उम्मीद बनी हुई हैं।
 आदरणीय दर्शकों,  आपसे विनम्र अनुरोध है कि दिनांक 22.08.2021 को सायं 05 बजे हमारे साथ जुड़कर  श्रीमती चन्दना दत्त   जी की बेहद ही प्रेरक जीवन यात्रा को सुनकर समाज मे सकारात्मक संदेश देने की हमारी कोशिश में सहभागी बनें।

आभार:  शिक्षा तरु परिवार 🙏
Website: http://shikshataru.org/

Facebook link:
https://www.facebook.com/shikshataru27519 

YouTube Link:
https://youtube.com/channel/UCUx7DypbwhzmfY9GoK_qynQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *