एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ – कोविड से जंग , वारियर्स के संग

Spread the love

आदरणीय दर्शकों, शिक्षा तरु के विशेष कार्यक्रम ” एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ ” के माध्यम से समाज में प्रेरणा और जागरूकता फैलाने का कार्य तक़रीबन 11 महीनों से किया जा रहा है और आप सुधि दर्शकों का मिल रहा अनवरत प्यार हमें प्रेरित करता है कदम- दर- कदम बढ़ाने को।
कोरोना रूपी वैश्विक महामारी को देखते हुए शिक्षा तरु ने भी कोशिश की है कि अपने कार्यक्रमों के द्वारा लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य हो और लोगों में उम्मीद, उत्साह और सकारात्मक माहौल बनें। इसी कोशिश में हमने इस सप्ताह से अगले कुछ महीनों के लिए एक नयी श्रंखला “कोविड से जंग , वारियर्स के संग” की शुरुआत की है। इस श्रंखला की पहली कड़ी में हमारे साथ निम्नलिखित कोरोना वारियर्स जुड़ रहे हैं। कोविड के जंग में इनका महत्वपूर्ण अनुभव हमारा हौसला बढ़ाने के साथ साथ, इस विषम परिस्थिति में सकारात्मकता, सतर्कता और उम्मीदों का संचार भी करेगा।

(1 ) श्री मुरली प्रसाद सिंह : श्री सिंह बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और सम्प्रति सचिवालय, पटना में उच्च पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं। श्री सिंह और उनके परिवार ने कोरोना से कठिन लड़ाई लड़ी और अपने हौसलों, सकारात्मक विचारों और अनुशासित दिनचर्या से इसे मात दिया है।

(2 ) श्री बिपुल दास : श्री दास National Investigation Agency, गुवाहाटी में उपाधीक्षक (Dy.S.P. ) के पद पर कार्यरत हैं। श्री दास ने पिछले वर्ष कोरोना के विरुद्ध जंग किया था और अपने अदम्य हौसलों से इस पर बहुत जल्दी ही विजय प्राप्त कर लिया था। श्री दास ने अपने सकारात्मक विचारों से उस कठिन घड़ी में न तो अपना मनोबल गिरने दिया और न ही अपने परिवार का।

(3 ) डॉक्टर स्नेहिल पांडेय : श्रीमती स्नेहिल, इंग्लिश मॉडल स्कूल, उन्नाव, उत्तर प्रदेश की प्रधानाध्यापिका हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन-शक्ति की ब्रांड एम्बेसडर डॉक्टर पांडेय ने कोरोना के बिरुद्ध बहुत ही कठिन जंग लड़ा और इस विषम परिस्थिति में योग, ध्यान, और अपने सकारात्मक विचारों द्वारा इस समय को दुखदायी बनने नहीं दिया।

(4 ) श्रीमती बबिता कोमल : श्रीमती बबिता एक सुप्रसिद्ध साहित्यकार होने के साथ साथ प्रेरक वक्ता और सलाहकार भी हैं। इन्होने भी इस कठिन घडी को नज़दीक से देखा है और कोविड के विरुद्ध अपनी लड़ाई में नियमित दिनचर्या के साथ साथ योग और ध्यान को अपना साथी बनाया।

    हमारे विशेष कार्यक्रम "कोविड से जंग , वारियर्स के संग" से जुड़ने का हमारा विनम्र आमंत्रण स्वीकार करें और  इस कार्यक्रम के लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच साझा करने की कृपा करें ताकि इसका प्रभाव व्यापक हो सके।

दिनांक : 2. 5. 2021 ( रविवार )
समय : संध्या 5 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *