Spread the love
आदरणीय दर्शकों, आप सभी को शिक्षा तरु परिवार की ओर से रंग और उल्लास का पर्व होली की अग्रिम एवं हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी ख़ास प्रस्तुति “एक मुलाकात, शिक्षा तरू के साथ” की अगली कड़ी में हम आपकी मुलाकात करवा रहें हैं देश के नामचीन और उदीयमान कवियों और कवयित्रियों से।
इस विशेष कार्यक्रम “होली के रंग, कवि के संग” के द्वारा शब्दों के रंग बिरंगे फुहारों के माध्यम से समाज में समरसता, सौहार्द, सहयोग, स्नेह और सम्मान का संदेश प्रेषित हो, ऐसी हमारी कामना है।
इस खास कार्यक्रम की सफलता के लिए आपकी गरिमामयी उपस्थिति अपरिहार्य है।
दिनांक 28.03.2021 को शाम 5 बजे हमसे जुड़ने का विनम्र आमंत्रण स्वीकार करें।
आभार: शिक्षा तरु परिवार🙏🙏