एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ – श्री मुकेश हिसारिया

Spread the love

आदरणीय दर्शकों, समाज में निःस्वार्थ मानव सेवा की प्रेरणा और सकारात्मक विचार के प्रसार हेतु “शिक्षा तरु” द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ ” की अगली कड़ी में हम आपकी मुलाकात करवा रहे हैं प्रसिद्ध समाजसेवी और ‘ब्लड मैन’ के नाम से विख्यात आदरणीय मुकेश हिसारिया जी से।
रक्तदान को एक उत्सव की तरह मनाने वाले समाजसेवी श्री मुकेश हिसारिया जी ने अभी तक 38 बार रक्तदान करने का पुनीत कार्य किया है और अपनी संस्था “माँ वैष्णोदेवी सेवा समिति” के द्वारा कई रक्तदान शिविरों का आयोजन कर चुके हैं। कुछ व्हाट्सअप ग्रुप्स के माध्यम से एक “वर्चुअल ब्लड बैंक” को संचालित करने वाले मुकेश जी, लगभग 500 स्वैच्छिक सदस्यों के सहयोग से पुरे देश में रक्त की पूर्ति करवाने का प्रयास कर रहे हैं। इनके इस अद्भुत सेवा के माध्यम से रक्त की कमी ( Thalassemia , Haemophilia, Plastic Anaemia आदि ) के रोगिओं को बहुत सहारा मिला है।
श्री मुकेश जी अपनी संस्था “दधीचि देह दान समिति” के माध्यम से लोगों के बीच नेत्रदान और अंगदान के प्रति जागरूकता भी फैला रहे हैं। साथ ही साथ मुकेश जी गरीब, अनाथ और असहाय लड़के -लड़किओं की शादियाँ करवाने का भी पुनीत कार्य कर रहे हैं और अभी तक कुल 488 जोड़ों की शादी करवा चुके हैं।
श्री मुकेश जी अपने अतुलनीय सामाजिक कार्यों के लिए “कौन बनेगा करोड़पति” के मंच से महानायक अमिताभ बच्चन के द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं। साथ ही कई राष्ट्रीय चैनल्स ने मुकेश जी को उनके अनुपम कार्यों के लिए सराहा है। कई सम्मानों से नवाजे गए हिसारया जी को बिहार सरकार ने “समाज रत्न” जैसे गौरवशाली सम्मान से सम्मानित किया है।
आदरणीय मुकेश हिसारिया जी की प्रेरक जीवन यात्रा को जानने के लिए हमसे जरूर जुड़ें, रविवार दिनांक 18 .04 .2021 को शाम 5 बजे।

निवेदक : शिक्षा तरु परिवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *