“सफलता मोहताज नहीं होती, उम्र के एहसानों की,
जब हम ठोक ले खम तो, रास्ते खुद-ब-खुद बन जाते हैं।”
उपरोक्त पंक्तियों को चरितार्थ कर दिखाया है हमारे खास कार्यक्रम “एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ” के इस सप्ताह की विशेष मेहमान श्रीमती पुनिता कुमारी जी ने। अदम्य इक्षाशक्ति की धनी, अत्यंत ही मेधावी और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण श्रीमती पुनीता सम्प्रति राज्य कर (State Tax),पटना में सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) के सम्मानित पद की शोभा बढ़ा रही है।
वर्ष 1997 में जवाहर नवोदय विद्यालय, सुपौल से 12वीं करने के बाद विषम आर्थिक और पारिवारिक परिस्थिति ने पुनीता को कच्ची उम्र में शादी करने और घर-गृहस्थी संभालने को मजबूर कर दिया। फिर अगले दस साल, दो बच्चों के लालन-पालन, घोर अर्थाभाव और बड़े परिवार की बड़ी जिम्मेदारियों के बीच घुटती रही ज़िंदगी। जब जीवन में सब कुछ टूटता महसूस हो रहा था, तो पुनीता जी ने अपनी जिजीविषा से बस एक चीज़ को नहीं टूटने दिया, और वो थे उनके सपनें। पुनीता जी ने जीवन के विषम दौर में भी अपनी मजबूत मानसिक शक्ति के बल पर अपने और अपने परिवार की उम्मीदों को जिंदा रखा और खुद को और अपने पति को प्रेरित करती रही।
फिर वक़्त ने करवट बदला, इनके पति को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगी। वर्ष 2007 में पुनीता ने फिर से पढ़ने की ठानी और फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा। वर्ष 2010 में स्नातक, 2013 में परास्नातक ( समाज शास्त्र), 2016 में पुनः परास्नातक (हिंदी) और फिर वर्ष 2018 में अपने द्वितीय प्रयास प्रतिष्ठित बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में राज्य वित्त सेवा में चयन। श्रीमती पुनीता ने बहुत कम समय मे ही अपनी विशेष कार्यशैली से लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है। अपनी निरंतर नौकरी के साथ पुनीता जी बच्चों और महिला की शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य कर रही हैं।
आदरणीय दर्शकों, आपसे विनम्र अनुरोध है कि दिनांक 25.07.2021 को सायं 05 बजे हमारे साथ जुड़कर श्रीमती पुनीता कुमारी जी की प्रेरणात्मक जीवन यात्रा को सुनकर समाज मे सकारात्मक संदेश देने की हमारी कोशिश में सहभागी बनें।
आभार: शिक्षा तरु परिवार 🙏
Website: http://shikshataru.org/
Facebook link:
https://www.facebook.com/shikshataru27519
YouTube Link:
https://youtube.com/channel/UCUx7DypbwhzmfY9GoK_qynQ