आदरणीय दर्शकों,
हमारे लोकप्रिय कार्यक्रम “एक मुलाकात शिक्षा तरु के साथ” के अगले अंक में हमारे मेहमान हैं, प्रसिद्ध समाजसेवी, दिल्ली स्थित “Free school under the bridge” के संस्थापक श्री राजेश कुमार शर्मा जी।
अपने बच्चों के भविष्य संवारने के लिए तो हर मां बाप यथासंभव कोशिश तो करते ही हैं पर राजेश जी ऐसे बच्चों के भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं, जिनके माता पिता इस लायक नही है या जिनके माता पिता ही नहीं हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली के स्लम के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ओवरब्रिज के अंदर स्कूल खोलने वाले समाजसेवी श्री राजेश कुमार शर्मा जी का। यह स्कूल दिल्ली के यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे वर्ष 2006 से चल रहा है और आस पास के स्लम के सैकड़ों बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने का काम कर रहा है।
आदरणीय दर्शकों, आपसे विनम्र अनुरोध है कि दिनांक 20.02.2022 (रविवार) को सायं 05 बजे हमारे साथ जुड़कर गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा को समर्पित श्री राजेश कुमार शर्मा जी की जीवन यात्रा को जानकर समाज को बेहतर बनाने की हमारी कोशिश में सहभागी बनें।
आभार: शिक्षा तरु परिवार 🙏
Website: http://shikshataru.org/
Facebook link:
https://www.facebook.com/shikshataru27519
YouTube Link:
https://youtube.com/channel/UCUx7DypbwhzmfY9GoK_qynQ