आदरणीय मित्रों, चहुँ ओर के वैश्विक परिदृश्य को देखते शिक्षा तरू की एक नवीन पहल ” उम्मीद” में हम आपका हार्दिक स्वागत करते हैं। इस वैश्विक महामारी में कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। चारो ओर डर, आशंका, घबराहट और अशांति का माहौल है। हरेक फोन की घंटी पर किसी अनहोनी खबर का अंदेशा हो जाता है। हमारा मन घबराहट से बेचैन सा महसूस होता है।
कोविड से प्रभावित और उनके परिवार के लोगों कैसे मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत होकर इस विषम परिस्थिति में भी शांत, स्थिर और निर्भय होकर समय एक-दूसरे का हौसला बन सकते हैं – इस विषय पर निःशुल्क ऑनलाइन सलाह देने हेतु शिक्षा तरू ने “उम्मीद’ नामक एक प्लेटफॉर्म बनाया है जिसमें हमारे तीन अनुभवी सहयोगी आपके साथ टेलीफोन पर 24×7 उपलब्ध रहेंगे। उम्मीद है आप सभी “उम्मीद” से अपनो के बीच उम्मीद का संचार ज़रूर करेंगे।
श्री अमित वांगर, आध्यात्मिक मार्गदर्शक एवं प्रेरक वक्ता, नई दिल्ली। सम्पर्क: 96697-35892
श्रीमती बबिता कोमल, सलाहकार एवं प्रेरक वक्ता, नलबाड़ी, असम।
संपर्क: 86381-23442
श्री कुमार रौनक, सामाजिक कार्यकर्ता, पटना।
सम्पर्क: 8210159381