आदरणीय दर्शकों, “एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ” के विशेष अंक “कोविड से जंग, वारियर्स के संग” की अगली कड़ी में हम आपकी मुलाकात करवा रहे कोरोना वारियर आदरणीय डॉक्टर प्रवीण सारस्वत जी से।
कानपुर के रहने वाले डॉक्टर प्रवीण देश के जाने-माने कंसल्टेंट पैथोलोजिस्ट हैं और पिछले एक वर्ष से देश-विदेश में वेबिनार्स (Webinars) और कन्सल्टेंसी के माध्यम से हज़ारों कोविड मरीजों को अपने अनुभव और मार्गदर्शन से रोगमुक्त कर चुके हैं।
कोविड होने पर हम क्या करें, कोविड से जुड़ी हुई क्या क्या मिथक हैं, किस परिस्थिति में HRCT एवं अन्य जांच कराने की आवश्यकता है, किन परिस्थितियों में स्टेरॉइड और ब्लड थीनर मेडिसिन लेना चाहिए, रेमडीसीवीर और अन्य दवाईयों के क्या उपयोग हैं, होम आइसोलेशन में कैसी हो हमारी इलाज की दिशा जैसे अन्य महत्वपूर्ण सवालों के जवाब जानने के लिए जरूर देखें हमारा जनप्रिय एवं समाजोपयोगी कार्यक्रम “एक मुलाकात, शिक्षा तरु के साथ”।
दिनांक: 09.05.2021
समय: संध्या 5 बजे।
आभार: शिक्षा तरु परिवार।🙏